PM Modi files his nomination from Varanasi for Lok Sabha Election 2019. When PM Modi interacts with Media, he bluntly states that Pakistan need to wake up. Indian Army will not stop taking actions against Pakistan. In An interview, PM Modi says India's security is prime requirement of India.
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेताया और कहा कि, भारतीय सेना पहले घर में घुसकर मारकर आई अब उनकी उंगलियां बोलेगी । पीएम मोदी ने राष्ट्र सुरक्षा को चुनाव का अहम मुद्दा बताया है और कहा है कि देश की सुरक्षा सर्वोपरि है । पीएम ने कहा कि हाल में पाकिस्तान पर दुनियाभर से दबाव बढ़ा है और ऐसे में पाकिस्तान की हालत खराब हुई है ।
#PMModi #Pakistan #Indianarmedforces